अर्थवयस्था और आजीविका Class 10 Objective

अर्थवयस्था और आजीविका Class 10 Objective

[ 1 ] वाड़ाबंदी आंदोलन कहाँ हुआ था ?

(A) इंगलैंड में

(B) फ्रांस में

(C) जर्मनी में

(D) रूस मे

Answer ⇒ A

[ 2 ] राष्ट्रीय श्रम आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1948 में

(B) 1958 में

(C) 1962 में

(D) 1966 में

Answer ⇒ D

[ 3 ] औधोगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई |

(A) इंगलैण्ड

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) जर्मनी

Answer ⇒ A

[ 4 ] भारत में पहली कपड़ा मिल (बंबई 1854) किसने खोली ?

(A) जमशेदजी जीजीभोये ने

(B) जमशेदजी नुसरवानजी टाटा ने

(C) डिनशाँ पेटिट ने.

(D) कावसजी नानाजी दाभार ने

Answer ⇒ D

[ 5 ] वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) रॉबर्ट ओवेन

(B) लुई ब्लॉक

(C) कार्ल मार्क्स.

(D) लाला लाजपत राय

Answer ⇒ C

[ 6 ] 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई ?

(A) कलकत्ता.

(B) दिल्ली

(C) बम्बई

(D) पटना

Answer ⇒ A

[ 7 ] इग्लैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार का प्राप्त हुआ ?

(A) 1838

(B) 1881

(C) 1918

(D) 1828

Answer ⇒ D

[ 8 ] स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1769

(B) 1770

(C) 1773

(D) 1775

Answer ⇒ B

[ 9 ] भारत के लिए पहला फैक्ट्री ऐक्ट कब पारित हुआ ?

(A) 1838

(B) 1858

(C) 1881

(D) 1911

Answer ⇒ C

[ 10 ] वाटरफ़ेम (स्पिनिंग फ्रेम) किसने बनाया ?

(A) जेम्स हारग्रीज ने

(B) क्रॉम्पटन ने

(C) रिचर्ड आर्कराइट ने

(D) एडमंड कार्टराइट ने

Answer ⇒ C

[ 11 ] स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था ?

(A) हम्फ्री डेवी

(B) जॉन के

(C) जेम्स हारग्रीव्स

(D) जेम्सवाट

Answer ⇒ C

[ 12 ] भारत में कोयला उद्योग का प्रारम्भ कब हुआ ?

(A) 1907

(B) 1914

(C) 1916

(D) 1919

Answer ⇒ B

[ 13 ] जमशेदजी टाटा ने ‘दादा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ की स्थापना कब की ?

(A) 1854

(B) 1907

(C) 1915

(D) 1923

Answer ⇒ B

[ 14 ] ‘अखिल भारतीय ट्रेड युनियन काँग्रेस’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848.

(B) 1881

(C) 1885

(D) 1920

Answer ⇒ D

[ 15 ] वयस्क मताधिकार की व्यवस्था इंगलैंड में किस वर्ष की गई ।

(A) 1917 में

(B) 1928 में

(C) 1919 में

(D) 1920 में

Answer ⇒ B

[ 16 ] भारत में पहली जुट मिल कहाँ स्थापित की गई ?

(A) बंगाल

(B) बंबई

(C) मद्रास

(D) बिहार

Answer ⇒ B

[ 17 ] बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला ?

(A) 1845

(B) 1850

(C) 1852

(D) 1853

Answer ⇒ D

[ 18 ] दस घंटे का आंदोलन कहाँ चला ?

(A) इंगलैंड में

(B) जर्मनी में

(C) भारत में

(D) जापान में

Answer ⇒ A

[ 19 ] भारत में मजदूरी बोर्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई ।

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Answer ⇒ C

[ 20 ] 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और ‘इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया ?

(A) जमशेदपुर

(B) बंबई

(C) मद्रास

(D) अहमदाबाद

Answer ⇒ A

[ 21 ] फ्लाइंग शटल मशीन का निर्माण किसने किया ?

(A) जॉन के ने

(B) जेम्स हारग्रीव्ज ने

(C) क्रॉम्पटन ने

(D) रॉबर्ट फुल्टन ने

Answer ⇒ A

[ 22 ] सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स हारग्रीव्ज

(B) जॉन के

(C) क्रॉम्पटन

(D) हम्फ्री डेवी

Answer ⇒ D

[ 23 ] भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रीक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910

(B) 1951

(C) 1955

(D) 1962

Answer ⇒ A

अर्थवयस्था और आजीविका Class 10 Objective

[ 24 ] इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई ?

(A) वस्त्र उद्योग से.

(B) लौह उद्योग से

(C) खान उद्योग से

(D) परिवहन उद्योग से

Answer ⇒ A

[ 25 ] कपास ओटने की मशीन किसने बनाई थी ?

(A) रिचर्ड आर्कराइट ने

(B) एडमंड कार्टराइट ने

(C) इली ह्विटनी ने

(D) बेसेमर ने

Answer ⇒ C

[ 26 ] निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था ?

(A) धर्म सुधार आंदोलन

(B) राजकीय संरक्षण

(C) कृषि क्रांति

(D) वैज्ञानिक आविष्कार

Answer ⇒ A

[ 27 ] जलशक्ति से चलनेवाले पावरलूम का निर्माण किसने किया ?

(A) जेम्स हारग्रीव्ज ने

(B) क्रॉम्पटन ने0

(C) रिचर्ड आर्कराइट ने

(D) एडमंड कार्टराइट ने

Answer ⇒ D

[ 28 ] 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था ?

(A) बालकृष्ण.

(B) विद्या देवी सरस्वती

(C) भगवान् विष्णु

(D) धन देवी लक्ष्मी

Answer ⇒ B

[ 29 ] पहला वाष्प इंजन किसने बनाया ?

(A) टॉमस न्यूकॉम ने

(B) जेम्स वाट ने

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन ने

(D) रॉबर्ट फुल्टन ने

Answer ⇒ B

[ 30 ] 20वीं शताब्दी में आयातित कपड़ों के मैनचेस्टर के लेबल पर किस प्रकार के चित्र छपे होते थे ?

(A) भारतीय नेताओं के

(B) महाराजा रणजीत सिंह के

(C) भारतीय पशु-पक्षियों के

(D) भारतीय देवी-देवताओं के

Answer ⇒ B

[ 31 ] लोहा गलाने की प्रक्रिया की खोज किसने की ?

(A) हम्फ्री डेवी ने

(B) अब्राहम डर्बी ने

(C) बेसेमर

(D) टॉमस बेल ने

Answer ⇒ B

[ 32 ] निम्नलिखित में किस कारण ने सबसे अधिक इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा दिया ?

(A) जनसंख्या में वृद्धि.

(B) सस्ते मजदूरों की उपलब्धता

(C) इंगलैंड में कृषि क्रांति

(D) उद्योगों को राजकीय संरक्षण

Answer ⇒ D

अर्थवयस्था और आजीविका Class 10 Objective

[ 33 ] AITUC का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

(A) मोती लाल नेहरू

(B) लाल लाजपत राय

(C) महात्मा गांधी

(D) चितरंजन दासराष्ट्रीय

Answer ⇒ B

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights