प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन
Class 10th Science Objective Question | NCERT Class 10th science Objective question | Science Objective question For Class 10th | Science Objective Question For Class 10th in Hindi Medium | Class 10th Science PDF Notes In Hindi Medium | Science Objective Question Pdf File In Hindi Medium.
Q.प्रकाश से संबंधित किसी दो प्राकृतिक घटनाओं को लिखें
Ans (i)तारों का टिमटिमाना
(ii)इंद्रधनुष के सुंदर रंग
Qदर्पण में बनने वाले प्रतिबिंब की प्रकृति एवं आकार कैसी होगी
Ans प्रकृति – सीधा एवं आभासी
आकार – वस्तु के बराबर
Q.गोलीय दर्पण के ज्यामितीय केंद्र को क्या कहते हैं
Ans ध्रुव
Q. गोलीय दर्पण कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखें
Ans गोलीय दर्पण दो प्रकार के होते हैं
(i)अवतल दर्पण
(ii)उत्तर दर्पण
Q.उस दर्पण का नाम बताएं जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके।
Ans अवतल दर्पण
Q. किसी वस्तु को अवतल दर्पण के सामने कहां रखना चाहिए कि वास्तविक उल्टा और आकार में छोटा प्रतिबिंब बने
Ans केंद्र और अनंत के बीच या c से परे
Q. उस दर्पण का नाम बताएं जो बिंब का हमेशा काल्पनिक सीधा तथा छोटा प्रतिबिंब बना सके।
Ans उत्तल दर्पण
Q. चेहरा देखने के लिए सामान्यता किस प्रकार के दर्पण का उपयोग किया जाता है।
Ans समतल दर्पण
Q. उस दर्पण का नाम बताएं जो बिंब का हमेशा कल्पनिक सीधा तथा बराबर प्रतिबिंब बना सके।
Ans समतल दर्पण
Q. जब किसी वस्तु को अवतल दर्पण के सामने C पर रखा जाता है तो प्रतिबिंब कहां बनता है
Ans C पर
Q. किस दृष्टि छेत्र ज्यादा होता है
Ans उत्तल दर्पण
Q. कौन सा दर्पण सिर्फ आभासी प्रतिबिंब बनाता है
Ans उत्तल दर्पण
Q. सोलर कुकर में किस गोलिए दर्पण का उपयोग किया जाता है
Ans अवतल दर्पण
Q . जब अवतल दर्पण में वस्तु फोकस और ध्रुव के बीच रहे तो प्रतिबिंब की स्थिति बताएं
Ans दर्पण के पीछे
Q. मोटर चालक के सामने कौन सा दर्पण लगा रहता है
Ans उत्तल दर्पण
Q. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी दूरी पर खड़े हो आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है तो संभवत कौन सा दर्पण होगा
Ans समतल अथवा उत्तल
Q. वाहनों के अग्र दीपों में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है
Ans अवतल दर्पण
Q. सोलर कुकर में किस गोली दर्पण का उपयोग किया जाता है
Ans अवतल दर्पण
Q.आपतन कोण 30 डिग्री हो तो परावर्तन कोण कितना होगा
Ans 30 डिग्री
Q. यदि 1 मीटर की वस्तु का आवर्धन 2 है , तो प्रतिबिंब का आकार क्या होगा?
Ans 2 मीटर
Q. अवतल दर्पण में प्रधान अक्ष के समांतर जाने वाली प्रकाश किरण परावर्तन के बाद प्रधान अक्ष को किस बिंदु पर काटती है
Ans फोकस पर
Click here to Download PDF File.