JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे होगा जारी, यह है Direct Link

JAC Board 10th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी होगा. इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में एक साथ जारी किया जायेगा. रिजल्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट और जरूरी गाइडलाइन जारी किये जा चुके हैं. जैक अध्यक्ष की ओर से रिजल्ट की घोषणा किये जाने के बाद स्टूडेंट्स जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. जैक बोर्ड की रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ…   

JAC Board 10th Result 2023: इन Steps को Follow कर देख सकते हैं रिजल्ट

जैक बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके कुछ स्टेप्स हैं, जो हम यहां बता रहे हैं….

झारखंड बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जायें.

वेबसाइट पर आपको रिसेंट अनाउंसमेंट्स सेक्शन में कई लिंक्स मिलेंगे. इसमें एक है जैक एग्जाम रिजल्ट्स (click here for jac exam results). इसी लिंक पर आपको क्लिक करना है.

अब आपके सामने लॉग-इन पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा.

रोल नंबर और रोल कोड डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.

जैसे ही आप सबमिट का बटन दबायेंगे, आपका पूरा रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा.

इसमें विषयवार आपके मार्क्स होंगे. आपको कुल कितने अंक मिले हैं, उसकी भी जानकारी होगी. साथ ही यह भी लिखा होगा कि आप किस डिवीजन में पास हुए हैं. आपको कितने प्रतिशत अंक मिले हैं.

इस रिजल्ट को आप भविष्य के लिए उसी वक्त डाउनलोड भी कर सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: कैसे देख सकते हैं जैक मैट्रिक का रिजल्ट

जैक मैट्रिक 2023 का रिजल्ट आप कई तरीके से देख सकते हैं. इसमें एसएमएस, डिजी लॉकर और जैक की आधिकारिक वेबसाइट शामिल है. नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

JAC Board 10th Result 2023: रिजल्ट जारी होने से पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट बिजी

झारखंड बोर्ड के चेयनमैन अनिल कुमार महतो आज दोपहर 3 बजे विधिवत रूप से रिजल्ट जारी कर देंगे. लेकिन रिजल्ट जारी होने से पहले ही जैक की आधिकारिक वेबसाइट का सर्वर बिजी हो गया है.

 रिजल्ट जारी होने से पहले ही JAC का सर्वर बिजी, जानें किन किन माध्यमों से आप देख सकते हैं परीक्षा परिणाम   

JAC Board 10th Result 2023: एक ही दिन जारी करता है मैट्रिक, इंटर साइंस का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी होगा. जैक बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे. बता दें कि मैट्रिक के साथ-साथ इंटर यानी 12वीं साइंस का रिजल्ट भी जारी किया जायेगा.   

JAC Board 10th Result 2023: Date and Time

तारीख: 23 मई, 2023

समय : दोपहर 3 बजे

JAC Board 10th Result 2023: दोपहर 3 बजे होगा झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के.के. रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो द्वारा जारी किए जाएंगे.

JAC Board 10th Result 2023: लाखों विद्यार्थियों को रिजल्ट का है इंतजार

झारखंड में लाखों बच्चों को रिजल्ट का इंतजार है. महीनों बाद आज झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आने वाला है. बता दें कि इस वर्ष मैट्रिक में कुल 4,33,718 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सबसे ज्यादा बच्चे 37716 गरिडीह से थे.

JAC Board Result 2023: मैट्रिक इंटर रिजल्ट की घोषणा कब होगी ? लेटेस्ट अपडेट, ऐसे करें चेक

JAC Board 10th Result 2023: SMS से ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

छात्रों को टाइप करना होगा JHA10<स्पेस>रोल नंबर और

इसे 5676750 पर भेज दें

साथ ही आप रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड + रोल नंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर 56263 पर भेज सकते हैं.

अब इसी नंबर पर जेएसी 10वीं का रिजल्ट 2023 भेजा जाएगा.

JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो कैसे देखेंगे अपना रिजल्ट?   

JAC Board 10th Result 2023: अपने नाम से भी देख सकते हैं रिजल्ट

जेएसी बोर्ड 10 वीं कक्षा के छात्र जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, नाम के अनुसार भी परिणाम की जांच कर सकते हैं, परिणाम की जांच के लिए नाम के अनुसार छात्र आधिकारिक वेबसाइट या तीसरे पक्ष की वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां वे अपने नाम का उपयोग कर सकते हैं और फिर जिले के स्कूल का नाम देख सकते हैं.

JAC Board 10th Result 2023: दोपहर 2 बजे के बाद जारी होगा रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 23 मई 2023 को जारी किया जाएगा. दोपहर 2 बजे के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे.

JAC Board 10th Result 2023: यहां देख सकते हैं रिजल्ट

झारखंड में 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे के बाद जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में लगभग 75 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

JAC Board 10th Result 2023: मैट्रिक का रिजल्ट आज हो सकता है जारी

मैट्रिक 2023 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. झारखंड एकडेमिक काउंसिल इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा.

डिजी लॉकर से कैसे चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट

डिजी लॉकर से भी आप अपना मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको एसएमएस जैसी जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है. डिजी लॉकर से बेहद आसानी से आप अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बस दो स्टेप हैं.

डिजी लॉकर आपको दो तरह से झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने का अवसर देता है. आप इसके ऐप की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आप चाहें, तो इसकी वेबसाइट पर भी झारखंड बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको डिजी लॉकर को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसमें लॉग-इन कर लें और उसमें अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख लें. यहां से भी आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

गिरिडीह में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा

झारखंड में इस वर्ष मैट्रिक कुल 4,33,718 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. सबसे ज्यादा बच्चे 37716 गरिडीह से थे. किस जिले से कितने बच्चों ने परीक्षा दी थी, उसकी पूरी सूची यहां देखें…

गिरिडीह – 37716

रांची – 36509

पलामू – 35518

धनबाद – 28847

हजारीबाग – 27720

बोकारो – 25135

पूर्वी सिंहभूम – 22720

गढ़वा – 21971

देवघर – 17330

पश्चिमी सिंहभूम – 17159

चतरा – 16440

गोड्डा – 16354

दुमका – 14638

गुमला – 14431

रामगढ़ – 13730

सरायकेला – 13197

कोडरमा – 12661

साहिबगंज – 12502

लातेहार – 11312

जामताड़ा – 8266

सिमगेडा – 8138

लोहरदगा – 7700

पाकुड़ – 7094

खूंटी – 6630

कुल – 433718

मैट्रिक की परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा 103 केंद्र बने थे धनबाद में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए राज्य में कुल 1241 केंद्र बनाये थे. इनमें सबसे ज्यादा 103 केंद्र धनबाद में बने थे. 102 केंद्र रांची में और 96 केंद्र गिरिडीह में बने थे. राज्य में बने परीक्षा केंद्रों की पूरी सूची यहां देखें.

गिरिडीह    96

रांची 102

पलामू       74

धनबाद     103

हजारीबाग 79

बोकारो     66

पूर्वी सिंहभूम     72

गढ़वा       46

देवघर       60

पश्चिमी सिंहभूम 47

चतरा 38

गोड्डा 41

दुमका       50

गुमला       57

रामगढ़      55

सरायकेला 41

कोडरमा    25

साहिबगंज 33

लातेहार    36

जामताड़ा  28

सिमडेगा    24

लाोहरदगा 17

पाकुड़       23

खूंटी 28

कुल  1241

मैट्रिक में गिरिडीह के सबसे ज्यादा 37716 बच्चों ने दी थी परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा में गिरिडीह के सबसे ज्यादा 37716 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा देने वाले सबसे कम बच्चे खूंटी जिला से थे. यहां सिर्फ 6,630 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी.

JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में कब मिलता है ग्रेस मार्क्स, क्या है मैट्रिक पास की क्राइटेरिया?

JAC Board 10th Result Topper List 2023: टॉपर्स को पुरस्कार

झारखंड सरकार के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषणा की थी कि जैक बोर्ड के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए नकद इनाम के साथ-साथ लैपटॉप, मोबाइल और अन्य गैजेट्स देने की बात है. इसलिए इस बार हम टॉपर्स की सूची भी यहां लगातार अपडेट करते रहेंगे. 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी 11वीं में दाखिला लेने के योग्य हो जायेंगे. झारखंड में बहुत से स्कूल हैं, जहां उन्हें इंटर में दाखिला मिलेगा. ये बच्चे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स में से कोई भी विषय चुनकर आगे की पढ़ाई कर सकेंगे   

वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो यहां देखें रिजल्ट

झारखंड बोर्ड जिस दिन मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट जारी करता है, उस दिन उसकी ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है. इसलिए यह लेना जरूरी है कि वेबसाइट क्रैश हो जाये, तो अपना रिजल्ट कहां देख सकते हैं.

JAC 10th-12th Results 2023: झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश, तो ऐसे देखें अपना रिजल्ट

यहां भी देख सकेंगे अपना रिजल्ट

झारखंड बोर्ड से मैट्रिक का इम्तिहान देने वाले बच्चे जैक की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा अपने परीक्षा परिणाम यहां भी देख सकेंगे.

sarkari result

india result

fast job   

यहां स्टूडेंट्स देख सकेंगे अपना रिजल्ट

झारखंड में 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देखने के लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

पास नहीं हुए, तो कोई टेंशन नहीं, फिर मिलेगा मौका

झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. 10वीं का रिजल्ट बेहद अहम माना जाता है. लेकिन, सिर्फ परीक्षा के अंक ही जीवन में सफलता या असफलता का पैमाना नहीं हो सकता. अगर रिजल्ट गड़बड़ हो जायें, तो टेंशन नहीं लेने का. फिर से मौका मिलेगा परीक्षा में पास होने का. मैट्रिक में फेल होने वाले विद्यार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका मिलता है. यह परीक्षा जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाती है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चेयरमैन जारी करेंगे रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही चेयरमैन रिजल्ट की घोषणा करेंगे, जैक के सभी ऑफिशियल वेबसाइट्स एक्टिवेट हो जायेंगे. स्टूडेंट्स साइट पर अपना रिजल्ट देख भी सकेंगे और वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा अभी तक जैक की ओर से नहीं की गयी है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि रिजल्ट 23 मई को जारी कर दिये जायेंगे.

Jharkhand board result

Jharkhand board results

jac result

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights