रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (Objective Question)

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (Objective Question) बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर दोस्तों अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहाँ पर निचे दिए गए सभी प्रश्न उत्तर बहुत महत्वपूर्ण है आपके बोर्ड परीक्षा के लिए|

[ 1 ]  निम्न में से कौन अवकारक है?

(A) H2

(B) CO

(C) O2

(D) H2S

Show Answer

(D)

[ 2 ] श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?

(A) उपचयन

(B) संयोजन

(C) ऊष्माक्षेपी

(D) ऊष्माशोपी

Show Answer

[ C ] ऊष्माक्षेपी

[ 3 ] निम्नलिखित में से कौन ऑक्सीकारक है ?

(A) H2

(B) CO

(C) H2S

(D) 02

Show Answer

(D) 02

[ 4 ] रासायनिक समीकरण में जलीय विलयन को किस प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है ?

(A) (s)

(B) (l)

(C) (aq)

(D) (g)

Show Answer

(c)

[ 5 ] अभिक्रिया CuO+H→Cu+HO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन

(B) अपघटन

(C) अपपचन

(D) उपचयन

Show Answer

(A) विस्थापन

[ 6 ]  समीकरण CaCO3(S) →Cao(s)+CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?

(A) वियोजन

(B) संयोजन

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Show Answer

(A) वियोजन

[ 7 ] CI2+ 2KI →2KCI + I2 एक-

(A) संयोजन अभिक्रिया है

(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया है

(C) विस्थापन अभिक्रिया है

(D) समावयवी अभिक्रिया है

Show Answer

(C) विस्थापन अभिक्रिया है

[ 8 ] Fe2O3+ 2AI →AI2O3+ 2Fe

ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(C) वियोजन अभिक्रिया

(D) विस्थापन अभिक्रिया

Show Answer

(D) विस्थापन अभिक्रिया

[ 9 ] निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइटेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(A) O2

(B) NO2

(C) NO2 और N2

(D) NO2 और 02

Show Answer

(D)

[ 10 ] Cuso4 (aq) + Zn(s) → ZnSO4(aq) + Cu(s) उपरोक्त अभिक्रिया  है –

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) विस्थापन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(D) अपघटन अभिक्रिया

(B) विस्थापन अभिक्रिया

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (Objective Question)

 [ 11 ] Al(OH)3(s) + 3NHCl (aq) उपरोक्त अभिक्रियाएँ हैं

(A) विस्थापन अभिक्रिया

(B) अपघटन अभिक्रिया

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

(D) संयोजन अभिक्रिया

Show Answer

(C) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

[ 12 ] शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

(A) ऊष्माशोषी

(B) ऊष्माक्षेपी

(C) उभयगामी

(D) प्रतिस्थापन

Show Answer

(B) ऊष्माक्षेपी

[ 13 ] समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO में किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अपघटन

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) अवक्षेपण

Show Answer

(B) ऑक्सीकरण

[ 14 ] द्वि-विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है

(A) 2KBr(aq) + Cl2(aq)→ 2KCl (aq) + Br2

(B) Fe(s) + S(s)→ FeS(s)

(C) CuSO4 (aq) + H2S(g)→ CuS(s) + H2SO4 (aq)

(D) CuSO4(aq) + Fe(s)→ FeSO4 (aq) + Cu(s)

Show Answer

(c)

[ 15 ] नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन असत्य है ?

2Pbo(s) + C (s) → 2Pb(s) + CO2(g)

(i) सीसा अपचयित हो रहा है।

(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(iv) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(A) (i) एवं (ii)

(B) (i) एवं (iii)

(C) (i), (ii) एवं (iii)

(D) सभी

Show Answer

(A) (i) एवं (ii)

[ 16 निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

(A) ताँबा

(B) गोल्ड

(C) जिंक

(D) पोटैशियम

Show Answer

(B) गोल्ड

[ 17 ] अभिक्रिया Cu0+ H2 → Cu+H20 में किसका अपचयन होता  है ?

(A) Cuo

(B) H2

(C) Cu

(D) H2O

Show Answer

(B) H2

[ 18 ] उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें –

(A) ऑक्सीजन का योग

(B) हाइड्रोजन का वियोग

(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग

(D) सभी

Show Answer

(D) सभी

[ 19 ] किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं

(A) ऑक्सीकारक

(B) अवकारक

(C) अभिकारक

(D) प्रतिफल

Show Answer

(C) अभिकारक

[ 20 ] कली चूना और जल के बीच होनेवाली रासयनिक अभिक्रिया के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है ?

(A) इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कैल्सियम कार्बोनेट बनता है

(B) इस अभिक्रिया में पर्याप्त ऊष्मा उत्सर्जित होती है

(C) यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है

(D) इस अभिक्रिया में कैल्सियम हाइड्रोक्साइड बनता है

Show Answer

(A) इस अभिक्रिया के फलस्वरूप कैल्सियम कार्बोनेट बनता है

[ 21 ] निम्नलिखित में कौन अपघटन अभिक्रिया है ?

(A) 2KCIO3 →2KCI+302

(B) NH4CNO→ H2NCONH2

(C)  H2+I2→2HI

(D) NaOH + HCl-NaCl+H20

Answer ⇒ B

[ 22 ]  निम्नलिखित में कौन विस्थापन अभिक्रिया है ?

(A) CaO+H2O→Ca(OH)2

(B) Fe+CusO4→ FesO4+Cu

(C) CaCO3 → CaO+CO2

(D) NaOH+HCl → NaCl+H2O

Answer ⇒ B

[ 23 ] निम्नलिखित में कौन उभय विस्थापन अभिक्रिया है ?

(A) 2H2+02→ 2H2O

(B) AgNO3+NaCl→AgCl+NaNO3

(C) 2Mg +02→ 2MgO

(D) Zn + H2SO4 →ZnSO4+H2

Answer ⇒ B

[ 24 ] निम्नलिखित में कौन अपघटन अभिक्रिया नहीं है ?

(A) Caco3→CaO+CO2

(B) 2KCIO3→ 2KCI+302

(C) शरीर में भोजन का पचना

(D) 2Cu+02→ 2Cuo

Answer ⇒ D

[ 25 ] निम्नलिखित में कौन कथन असत्य है ?

(A) किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग ऑक्सीकरण कहलाता है

(B) किसी पदार्थ में हाइड्रोजन का योग अवकरण कहलाता है

(C) ऑक्सीकारक पदार्थ ऑक्सीकृत हो जाते हैं

(D) अवकारक पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है

Answer ⇒ D

[ 26 ] अभिक्रिया ZnO + CO→ Zn + CO2 के सम्बन्ध में कौन कथन सही है ?

(A) CO2 ऑक्सीकृत होता है

(B) Zno का ऑक्सीकरण होता है

(C) CO का अवकरण होता है

(D) Zno का अवकरण होता है

Answer ⇒ D

[ 27 ] निम्नलिखित में कौन दहन अभिक्रिया है ?

(A) उबलता हुआ

(B) मोम का पिघलना

(C) पेट्रोल का जलना

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ C

[ 28 ] प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया में

(A) प्रकाश का अवशोषण होता है

(B) प्रकाश का उत्सर्जन होता है

(C) पदार्थ का अपघटन होता है

(D) प्रकाश का अपघटन होता है

Answer ⇒ A

[ 29 ] अभिक्रिया 2Pbo+C→ 2Pb+ Co2

(A) Pbo ऑक्सीकृत हो जाता है

(B) C का अवकरण होता है

(C) Pbo का अवकरण होता है

(D) C ऑक्सीकारक का कार्य करता है

Answer ⇒ C

[ 30 ] रिडॉक्स अभिक्रिया में

(A) सिर्फ ऑक्सीकरण होता है

(B) ऑक्सीकरण और अवकरण दोनों साथ-साथ होते हैं

(C) सिर्फ अवकरण होता है

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के प्रश्न उत्तर PDF

[ 31 ] जिस न्यूनतम ताप पर कोई पदार्थ जलना प्रारंभ करता है, उसे कहते हैं –

(A) ज्वलन ताप

(B) द्रवणांक

(C) क्वथनांक

(D) क्रांतिक ताप

Answer ⇒ A

रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण (Objective Question)

[ 32 ] अभिक्रिया 2KI + Cl2 → 2KCI + I2से पता चलता है –

(A) I2 एक क्रियाशील पदार्थ है।

(B) I2की तुलना में Cl2अधिक क्रियाशील है

(C) I का अवकरण हो जाता है ।

(D) KI एक ऑक्सीकारक पदार्थ है

Answer ⇒ B

[ 33 ] द्रवित सोडियम क्लोराइड का वैद्युत अपघटन करने पर

(A) सोडियम धातु ऐनोड पर मुक्त होती है

(B) सोडियम का ऑक्सीकरण होता है

(C) सोडियम क्लोराइड अपरिवर्तित रह जाता है

(D) क्लोरीन गैस ऐनोड पर मुक्त होती है

Answer ⇒ D

[ 34 ] खाना बनाने में प्रयुक्त द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस का प्रमुख अवयव है

(A) प्रोपेन

(B) मेथेन

(C) ब्यूटेन

(D) एथेन

Answer ⇒ C

[ 35 ] कली चूना और जल के बीच अभिक्रिया होने पर

(A) पर्याप्त ऊष्मा का उत्सर्जन होता है।

(B) पर्याप्त ऊष्मा का अवशोषण होता है

(C) ऊष्मा का न तो अवशोषण होता है और न ही उत्सर्जन होता है ।

(D) कली चूना का अपघटन हो जाता है

Answer ⇒ A

[ 36 ] रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है

(A) संकेतों के रूप में

(B) अणुसूत्रों के रूप में

(C) समीकरणों के द्वारा

(D) सरल सूत्रों के द्वारा

Answer ⇒ C

[ 37 ] समीकरण के बाएँ एवं दाएँ, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है । यह समीकरण है

(A) असंतुलित

(B) संतुलित

(C) नियम के प्रतिकूल

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 38 ] निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है ?

(A) H2+ Cl2 → 2HCl

(B) Pb(NO3)→ Pb0+ NO2 +02

(C) 2H2+02→ 2H20

(D) 2KCIO3→2KCI+ 3O2

Answer ⇒ B

[ 39 ] निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है ?

(A) Fe + Cl2-→ FeCl3

(B) NH4NO2→N2 +2H2O

(C) Fe+02→ Fe2O3

(D) KBr+Cl2 → KCI+ Br2

Answer ⇒ B

ns

[ 40 ] कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है ?

(A) विस्थापन

(B) उभय विस्थापन

(C) उदासीनीकरण

(D) अपघटन

Answer ⇒ D

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण क्लास 10th Notes

[ 41 ] क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) संयोजन

(B) प्रकाश-रासायनिक

(C) विस्थापन

(D) अवक्षेप

Answer ⇒ B

[ 42 ] सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक् हो जाता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं

(A) संयोजन

(B) उदासीनीकरण

(C) अवक्षेपण

(D) अपघटन

Answer ⇒ C

[ 43 ] सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइडोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाता है

(A) अवक्षेपण

(B) उदासीनीकरण

(C) अपघटन

(D) विस्थापन

Answer ⇒ B

[ 44 ] निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन-सी है ?

(A) Caco3→Cao+Co2

(B) CaO+ 2HCl → CaCl2+ H2O

(C) H2 + Cl2 → 2HCI

(D) NaOH + HCl + NaCl + H2O

Answer ⇒ C

[ 45 ] निम्नलिखित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन-सी है ?

(A) N2 +02→ 2NO – Q जूल

(B) C+02→C02 + 94 ]45 kcal

(C) H2 + I2 + 11 ]82 kcal -→ 2HI

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 46 ] शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

(A) अवकरण

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) वैद्युत अपघटन

Answer ⇒ B

[ 47 ] निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है ?

(A) मोमबत्ती

(B) किरोसिन

(C) कोयला

(D) मिथेन गैस

Answer ⇒ C

[ 48 ] संतुलित रासायनिक समीकरण विज्ञान के किस सिद्धांत पर आधारित होता है ?

(A) न्यूटन के गति नियम पर

(B) द्रव्यमान की अनश्वरता के सिद्धांत पर

(C) वेग-नियम के सिद्धांत पर

(D) सक्रियण ऊर्जा के सिद्धांत पर

Answer ⇒ B

[ 49 ] जिस रासायनिक अभिक्रिया में प्रतिफल के साथ-साथ ऊष्मा का उत्सर्जन होता है, उसे कहते हैं

(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(B) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया

(C) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

(D) वैद्युत अपघटन अभिक्रिया

Answer ⇒ A

[ 50 ] रासायनिक समीकरण के संबंध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य

(A) यह अभिक्रिया के अभिकारकों के परमाणुओं एवं अणुओं की आपेक्षिक संख्या की जानकारी देता है

(B) यह गैसीय अभिकारकों और प्रतिफलों के आपेक्षिक आयतन की जानकारी देता है

(C) यह अभिकारकों और प्रतिफलों के द्रव्यमानों का अनुपात बताता है

(D) यह अभिक्रिया के वेग की जानकारी देता है

Answer ⇒ D

 [ 51 ] बेरियम क्लोराइड के विलयन की जब सल्पयूरिक अम्ल से अभिक्रिया करायी जाती है तो उस अभिक्रिया को कहते हैं

(A) उदासीनीकरण

(B) संश्लेषण

(C) अवक्षेपण

(D) अपघटन

Answer ⇒ C

[ 52 ] अभिक्रिया 4NH3(g) + 5O2(g) → 4NO(g) + 6H2O(g) निम्नलिखित में किस  अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(A) संश्लेषण

(B) विस्थापन

(C) उदासीनीकरण

(D) प्रकाश-रासायनिक

Answer ⇒ B

[ 53 ] निम्नलिखित में कौन ऊष्पाक्षेपी अभिक्रिया का उदाहरण है ?

(A) जल का वाष्पन

(B) अम्ल को जल द्वारा तनु करना

(C) नौसादर का ऊर्ध्वपातन

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 54 ] किसी ताजा तेल को बहुत दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित में किस गैस का उपयोग किया जा सकता है ?

(A) अमोनिया

(B) नाइट्रोज

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) ऑक्सीजन

Answer ⇒ B

[ 55 ] अभिक्रिया Ca(Os) + H2O(l) → Ca(OH)2(s) + ऊष्मा के लिए निम्नलिखित में कौन सा कथन सही है?

(A) संयोजन और ऊष्माक्षेपी

(B) वैधुत अपघटन और ऊष्माशेपी

(C) संयोजन और ऊष्माशोषी

(D) अपघटन और कामाशोषी

Answer ⇒ A

[ 56 ] एक हत्के हरे रंग के ग्वादार पाको करने पर दायेगाली गैस निकलती है और भूरे रंग का ठोस पाजण सम में प्राप्त होता हैं। यह निम्नलिखित में किर कार की भितिया है?

(A) ऑक्सीकरण

(D) अवकरण

(C) एकल विस्थापन

(D) अपघटन

Answer ⇒ D

[ 57 ] सिल्वर  नाइट्रेट के विलयन में तांबे की एक तार लटकाने पर नांये की तार पर चमकीले सिल्वर की परत बैठ जाती है। इस अभिकिया सेक्या पता चलता है ?

(A) सिल्वर ताँबा से अधिक क्रियाशील है

(B) ताँबा सिल्वर से अधिक क्रियाशील है

(C) सिल्वर और ताँबा दोनों समान क्रियाशील है

(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 58 ] हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन डालने पर निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(A) मिश्रित विलयन में दोनों के गुण कायम ] रहते हैं

(B) मिश्रित विलयन का रंग हल्का लाल हो जाता है

(C) सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं

(D) हाइड्रोजन गैस उत्सर्जित होती है।

Answer ⇒ C

[ 59 ] समीकरण Fe2O3(s) + Al(s) →AI203(s) + 2Fe(l) से निम्नलिखित में कौन-सी अभिक्रिया परिलक्षित होती है ?

(A) संयोजन

(B) अपघटन

(C) प्रकाश-रासायनिक

(D) विस्थापन

Answer ⇒ D

[ 60 ] लोहे के बुरादों पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने पर निम्नलिखित में क्या होता है?

(A) हाइड्रोजन गैस और फेरस क्लोराइड बनता है

(B) हाइड्रोजन गैस और फेरिक क्लोराइड बनता है

(C) हाइड्रोजन गैस और फेरिक हाइड्रॉक्साइड बनता है

(D) फेरस क्लोराइड और जल बनता है।

Answer ⇒ A

रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण क्लास 10th 2024

[ 61 ] एक परखनली में थोड़ा बेरियम हाइड्रोक्साइड लेकर उसमें थोड़ा अमोनियम क्लोराइड डाला गया । मिश्रण को काँच की छड़ से चलाया गया। इस अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?

(A) परखनली को स्पर्श करने पर गर्मी महसूस होती है ।

(B) परखनली को स्पर्श करने पर ठंडक महसूस होती है

(C) मिश्रण का रंग हरा हो जाता है ।

(D) उपर्युक्त सभी कथन गलत हैं

Answer ⇒ B

[ 62 ] भखरा चूना के जलीय विलयन से दीवारों पर पताई करने पर दीवार की चमक बढ़ जाती है। निम्नलिखित में किस पदार्थ के बनने के कारण ऐसा होता है ?

(A) Cao

(B) Caco2

(C) Cas

(D) Ca(OH)2

Answer ⇒ B

[ 63 ] अभिक्रिया H2S + CI2 > 2HCl + S में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक है ?

(A) H2S

(B) CI2

(C) S

(D) HCI

Answer ⇒ B

[ 64 ] जल का वैद्युत अपघटन करने पर मुक्त होनेवाली हाइड्रोजन और

ऑक्सीजन गैसों का मोल-अनुपात होता है ?

(A) 1 :2

(B) 1 : 2

(C) 2 : 1

(D) 3 : 2

Answer ⇒ C

[ 65 ] निम्नलिखित अभिक्रियाओं में कौन संश्लेषण अभिक्रिया है ?

(A) Zn + H2SO4 →ZnSo4+H2

(B) 2Na+2H20→ 2NaOH +H2

(C) CaCo3→Cao+CO2

(D) Mgo+H20 → Mg(OH)2

Answer ⇒ D

[ 66 ] निानलिखित में कौन-सा पदार्थ फोटोग्राफी में प्रयुक्त होनेवाली फिल्म बनाने में प्रयुक्त होता है?

(A) Ag

(B) AgBr

(C) AgNo3

(D) Ag2o

Answer ⇒ B

[ 67 ] निम्नलिखित में कौन संतलित समीकरण नहीं है ?

(A) 2Cu(NO3)2 → 2Cuo + 02+ 3NO2

(B) Ca(OH)2 + CO2 →CaCO2+H2O

(C) 2KMnO + 2H2O+5SO2 → K2SO4 + 2MnSO4 +2H2SO4

(D) Zn + 2NaOH → Na2 ZnO2+H2

Answer ⇒ A

[ 68 ] निम्नलिखित कथनों में कौन कथन सही नहीं है ?

(A) पोटैशियम क्लोराइड के विलयन में सिल्वर नाइट्रेट का विलयन डालने पर एक अविलेय सफेद अवक्षेप बनता है

(B) सिल्वर धातु के एक टुकड़े का तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डालने पर कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

(C) जल का वैद्युत अपघटन करने पर H+ और OH- आयन बनते हैं।

(D) H2S और CI2के बीच अभिक्रिया होने पर S (सल्फर) पृथक् हो जाता है

Answer ⇒ C

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
100% Free SEO Tools - Tool Kits PRO
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights